यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) प्रदेश को तमाम योजनाओं तथा विधा में देश में शीर्ष पर लाने का कार्य कर ही रहे हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश को साक्षरता में भी अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के प्रयास में हैं।
बहराइच। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) प्रदेश को तमाम योजनाओं तथा विधा में देश में शीर्ष पर लाने का कार्य कर ही रहे हैं। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश को साक्षरता में भी अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के प्रयास में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) प्रदेश पिछड़े जिलों को भी मुख्यधारा में लाने के प्रयास में हैं, ताकि साक्षरता का ग्राफ बढ़े।
इसी बीच यूपी के बहराइच जिले (Bahraich District) पयागपुर थाना(Payagpur Police Station) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जो मुख्यमंत्री के सपनों को पलीता लगाता नजर आ रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की hindi.pardaphash.com पुष्टि नहीं करता है। पर वीडियो में जो नजर आ रहा है। उसमें एक नौनिहाल ठेके पर रुपये देकर शराब की बोतल लेते नजर आ रहा है। इसका वीडियो किसी से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर आकाश कुमार चौधरी ने आबकारी विभाग को टैग करते हुए लिखा है कि
कलम की उम्र में हाथों में शराब!
कलम की उम्र में हाथों में शराब!@upexcise को ऐसे ठेकों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।
मानक ताक पर रख के नाबालिग बच्चों के हाथों में बेची जा रही शराब ।
बहराइच के थाना पयागपुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो। pic.twitter.com/KyHWcp13Dk
पढ़ें :- सीएम योगी का पुतला फूंकने के दौरान NSUI कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से झुलसा
— Akash Kumar (@Akashkchoudhary) July 3, 2023
आबकारी विभाग को को ऐसे ठेकों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए । मानक ताक पर रख के नाबालिग बच्चों के हाथों में बेची जा रही शराब । वायरल वीडियो बहराइच के थाना पयागपुर का बताया जा रहा है।