Bank Holiday : साल के आखिरी माह दिसंबर में हड़ताल, साप्ताहिक अवकाश और कुछ अन्य प्रमुख दिवसों की वजह से 18 दिन बैंकों में कामकाज (Bank Holiday December 2023) नहीं होगा। ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) ने दिसंबर में छह अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में हड़ताल करने की घोषणा की है।
Bank Holiday : साल के आखिरी माह दिसंबर में हड़ताल, साप्ताहिक अवकाश और कुछ अन्य प्रमुख दिवसों की वजह से 18 दिन बैंकों में कामकाज (Bank Holiday December 2023) नहीं होगा। ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) ने दिसंबर में छह अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में हड़ताल करने की घोषणा की है। इसलिए अगर आपका इरादा भी अगले महीने बैंक ब्रांच जाकर कोई जरूरी काम निपटाने का है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
यहां आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक दिसंबर में 18 दिन बंद नहीं रहेंगे। आरबीआई (RBI) द्वारा जारी हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के होते हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन महाराष्ट्र में बैंक बंद हो उस दिन उत्तर प्रदेश में भी बैंको में कामकाज न हो।
6 दिन बैंक हड़ताल
बैंक यूनियन ने 6 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। 4 दिसंबर 2023 को एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, 5 दिसंबर को बैंक ऑफ़ बड़ोदा और बैंक ऑफ़ इंडिया, 6 दिसंबर को केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, 7 दिसंबर को इंडियन बैंक और यूको बैंक, 8 दिसंबर को यूनियन बैंक आफ इंडिया के साथ बैंक आफ महाराष्ट्र और 11 दिसंबर को सभी निजी बैंक हड़ताल की वजह से बंद रहेंगे।
यह है छुट्टियों की लिस्ट
1 दिसंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस की वजह से अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक में छुट्टी रहेगी।
3 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहने वाले हैं।
9 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
10 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
12 दिसंबर को मेघालय में स्थानीय छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।
13 दिसंबर को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
14 दिसंबर को भी सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
17 दिसंबर को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 दिसंबर को मेघालय में बैंकों में अवकाश रहेगा।
19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 दिसंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।
24 दिसंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
26 दिसंबर को मिजोरम, नगालैंड और मेघालय में क्रिसमस समारोह के चलते बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर को नगालैंड में बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर को योगियों नगवा के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर को रविवार होने की वजह पूरे देश में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।