नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक के लिए 24 पार्टियों को आमंत्रित किया है। इसमें आम आदमी पार्टी को भी कांग्रेस की तरफ से आमंत्रित किया गया है। 18 जुलाई को बेंगलुरु में मीटिंग आयोजित हुई है और उससे एक दिन पहले डिनर रखा गया है।
पढ़ें :- अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, आज देशव्यापी प्रदर्शन
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करना चाहते हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों की महाबैठक बिहार के पटना में आयोजित हुई थी, जिसमें साफ हो गया था कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव 2024 में एक साथ मिलकर लड़ेंगे।
पटना में हुई बैठक में करीब विपक्ष की 16 पार्टियां शामिल हुईं थीं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से विपक्षी दलों की मीटिंग के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि पिछली बैठक सफल रही थी और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जरूरी है कि इस तरह की चर्चाएं आगे भी होती रहनी चाहिए।
इन पार्टियों को भी भेजा गया निमंत्रण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार की मीटिंग में 8 और पार्टियां भी शामिल होने वाली हैं। मीटिंग के लिए मरुमालारची द्रविड़ मुनेत्र काजगम (MDMK), कोंगू देसा मक्कल काटची (KDMK), विदुथलाई चिरुथैगल काटची (VCK), रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मनी) को भी आमंत्रित किया गया है।