Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of Kalonji for Hair: न कोई केमिकल, न हेयर डाई घर में मौजूद इस चीज से करें नेचुरली बाल काले

Benefits of Kalonji for Hair: न कोई केमिकल, न हेयर डाई घर में मौजूद इस चीज से करें नेचुरली बाल काले

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Kalonji for Hair: असमय बालों का सफेद होने की समस्या आजकल बेहद आम समस्या हो गई है। छोटी छोटी उम्र के बच्चों के डिप्रेशन और मानसिक तनाव या अन्य कारणों से बाल सफेद (White Hair) हो रहे हैं।

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन

ऐसे में कम उम्र में डाई या किसी प्रकार का केमिकल का इस्तेमाल करना बालों के लिए हानिकारक हो सकता है। आज हम आपको घरेलू उपचार बताने जा रहे है जिससे आप कीचन में मौजूद इस चीज से अपने बालों को नेचुरली काला बना सकते है। हम बात कर रहे है कलौंजी (Kalonji) की।

कलौंजी बालों के लिए बेहद लाभदायक है। इसके पैक से बाल न सिर्फ खूबसूरत होते है बल्कि हेल्दी और साईनी भी होते है।बालों में कलौंजी (Kalonji) को लगाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच कलौंजी और 1 चम्मच मेथी के बीजों को पानी में भिगोकर रातभर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सुबह इसे पीस लें।

पढ़ें :- benefits of applying potato juice: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है आलू, रस लगाने से टैनिंग से मिलता है छुटकारा

अब इसमें 2 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही आपके बाल नैचुरल रूप से काले होंगे।

बालों के लिए कलौंजी (Kalonji)  के कई लाभ हो सकते है। यह बालों को काला करने से लेकर बालों की लंबाई को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। कलौंजी (Kalonji) के प्रयोग से बालों में ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा होता है, जो आपके बालों की जड़ों के लिए जरूरी माना जाता है। साथ ही बालों को सफेद (White Hair) होने से भी रोकता है।

 

 

पढ़ें :- Getting rid of split ends: दो मुंहे बालों से परेशान हैं तो ट्राई करें घर में मौजूद चीजों से बने ये हेयर पैक
Advertisement