HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई: तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगा प्रतिबंध, गृहमंत्री ने कहा-कश्मीर में लागू करना चाहता हैं इस्लामिक शासन

केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई: तहरीक-ए-हुर्रियत पर लगा प्रतिबंध, गृहमंत्री ने कहा-कश्मीर में लागू करना चाहता हैं इस्लामिक शासन

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि, 'तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर को यूएपीए के तहत एक 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है। यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी दुष्प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के तहरीक-ए-हुर्रियत पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने तहरीक-ए-हुर्रियत पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने खुद दी है। गृहमंत्री ने कहा कि, यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है।

पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश

गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि, ‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है। यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी दुष्प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है।

पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य

उन्होंने आगे लिखा, आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को तुरंत विफल कर दिया जाएगा। बता दें कि, केंद्र की मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। आतंकवादियों के खिलाफ भी जम्मू कश्मीर में सेना अभियान चला रही है।

इससे पहले जम्मू कश्मीर में संचालित राजनीति दल मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर- मसरत आलम गुट को केंद्र सरकार ने के तहत अवैध घोषित कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इसकी जानकारी दी थी। आरोप है कि इस पार्टी के सदस्य जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और वैसे आतंकी समूहों का समर्थन कर रहे थे, जो देश की अखंडता और सुरक्षा को खतरा पहुंचा रहे थे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...