पटना. बिहार मैं महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी की मुश्किलें बढ़ने लगी है. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई ने बुधवार सुबह छापेमारी की है. अभी भी ये छापेमारी जारी है. CBI की इस छापेमारी के बाद बिहार की सियासत फिर से गर्म हो गई है.
बताया जा रहा है कि कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में यह छापेमारी की जा रही है. बता दें कि, MLC सुनील सिंह RJD प्रमुख लालू यादव के करीबी हैं. लिहाजा, सुनील सिंह के यहां हुई छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि आज ही विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है और आज ही CBI ने सुनील सिंह के पटना स्थित आवास पर पहुंची.
सीबीआई अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल भी मौजूद है. आरजेडी सांसद अशफाक करीम के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार का बहुमत परीक्षण होगा. इसके साथ ही स्पीकर विजय सिन्हा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी वोटिंग होगी.