HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार: लालू यादव के करीबी और आरजेडी एमएलसी के यहां पर CBI की छापेमारी

बिहार: लालू यादव के करीबी और आरजेडी एमएलसी के यहां पर CBI की छापेमारी

बिहार मैं महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी की मुश्किलें बढ़ने लगी है. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई ने बुधवार सुबह छापेमारी की है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
पटना. बिहार मैं महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी की मुश्किलें बढ़ने लगी है. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई ने बुधवार सुबह छापेमारी की है. अभी भी ये छापेमारी जारी है. CBI की इस छापेमारी के बाद बिहार की सियासत फिर से गर्म हो गई है.
बताया जा रहा है कि कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में यह छापेमारी की जा रही है. बता दें कि, MLC सुनील सिंह RJD प्रमुख लालू यादव के करीबी हैं. लिहाजा, सुनील सिंह के यहां हुई छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि आज ही विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है और आज ही CBI ने  सुनील सिंह के पटना स्थित आवास पर पहुंची.
सीबीआई अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल भी मौजूद है. आरजेडी सांसद अशफाक करीम के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार का बहुमत परीक्षण होगा. इसके साथ ही स्पीकर विजय सिन्हा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भी वोटिंग होगी.

पढ़ें :- Maharashtra News : गढ़चिरौली में माओवादियों को बड़ा झटका, 8 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...