Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bihar News: जेल से रिहा हुए बाहुबली आनंद मोहन, सुबह 4 बजे मिली ‘आजादी’

Bihar News: जेल से रिहा हुए बाहुबली आनंद मोहन, सुबह 4 बजे मिली ‘आजादी’

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar News: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) आज सुबह सहरसा जेल से रिहा हो गए। 16 साल बाद उनकी जेल से रिहाई हुई है। इससे पहले आनंद मोहन बेटे की सगाई पर जेल से बाहर आए थे और बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर कर दिया था। वहीं, आज सुबह उन्हें चार बजे जेल से रिहा कर दिया गया। दरअसल, कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया एक दिन पहले ही हो गयी थी, जिसके बाद आनंद मोहन को सुबह ही छोड़ दिया गया। दरअसल, आनंद मोहन की रिहाई पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की आंशका थी।

पढ़ें :- कोई नई सोच तो है नहीं, वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं...तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

इसको देखते ही जेल प्रशासन ने ये कदम उठाया। बता दें कि, आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद वो 16 साल से जेल में थे।

आनंद मोहन के स्वागत की थी तैयारी
पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan)  की जेल से अचानक सुबह में हुई रिहाई के बाद समर्थकों में मायूसी दिखी। दरअसल, सहरसा जेल के बाहर कुछ समर्थक सुबह ही पहुंच गए थे और वो आनंद मोहन का स्वागत करना चाहते थे लेकिन जब उन्हें चार बजे सुबह रिहाई की जानकारी हुई तो वो थोड़े मायूस हो गए।

जेल मैनुअल में किया गया था बदलाव
बता दें कि जेल मैनुअल में संशोधन करने के बाद बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan)  समेत 27 कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया गया था। विधि विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया था। आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में सजा काट रहे थे।

 

पढ़ें :- Bihar News: बिहार में जेडीयू को बड़ा झटका, अली अशरफ फातमी ने दिया इस्तीफा, राजद में हो सकते हैं शामिल
Advertisement