बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल (BJP state president Dilip Kumar Jaiswal) ने बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दिलीप कुमार जायसवाल नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा बिहार में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार का हिस्सा है।
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच
दिलीप कुमार जायसवाल (Dilip Kumar Jaiswal) ने पटना में मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है, इसलिए उसी के अनुसार मैंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। आज मैंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।
मुझे जो विभाग मिला, मैंने उसकी सेवा करने की पूरी कोशिश की और मुझे यह अवसर देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का भी आभारी हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार चुनाव में बहुत समय नहीं है, इसलिए पार्टी नेतृत्व चाहता है कि दिलीप जायसवाल ( Dilip Jaiswal) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करें। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर बैठक की।