HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. भाजपा ने हिमाचल में 62 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें पूरा लिस्ट

भाजपा ने हिमाचल में 62 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें पूरा लिस्ट

हिमाचल प्रदेश के आगामी विभानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैँ। आए दिन जमकर रैलियां कर रही है कई सभाओं को संबोधित कर रही है। इ

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश के आगामी विभानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैँ। आए दिन जमकर रैलियां कर रही है कई सभाओं को संबोधित कर रही है। इसी  क्रम में भाजपा पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बांकी छह उम्मीदवारों की लिस्ट बाद में जारी की जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर सिराज से, अनिल शर्मा मंडी से और सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे।

पढ़ें :- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे ने संन्यास का किया ऐलान, बेटी को चुनाव जितवाने की जनता से की अपील

बताया जा रहा है कि चुराह सीट से हंसराज, भरमौर से डॉ. जननक राज, चंबा से इंदिरा कपूर, डलहौजी से डी.एस. ठाकुर, भटियाल से विक्रम जरियाल, नूरपुर से रणवीर सिंह

, इंदौरा से रीता धीमान, फतेहपुर से राकेश पठानिया, ज्वाली से संजय गुलेरिया, जसवां-प्रांगपुर से विक्रम ठाकुर, जयसिंह पुर से रविंदर धीमान को टिकट दिया गया है।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक में तहसील चुनाव व शपथ ग्रहण की बनी रुप रेखा

सुलह सीट से विपिन सिंह परमार को उतारा गया है। नगरोटा से अरुण कुमार मेहरा (कूका), कांगड़ा से पवन काजल, शाहपुर से सरबीण चौधरी, धर्मशाला से राकेश चौधरी को उतारा गया है।

पालमपुर से त्रिलोक कपूर, बैजनाथ से मुल्खराज प्रेमी, लाहौल और स्फिति से रामलाल मारकण्डेय पर भरोसा जताया गया है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के मतदाताओं से की अपील, कहा-इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए 20 नवंबर को ज़रूर करें मतदान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...