सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ''भाजपा सरकार की नीति व नियत पर भरोसा नहीं किया जा सकता। भाजपा का अस्तित्व पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों पर निर्भर है। यह सरकार नहीं चाहती कि पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति की महिलाएं संसद और विधानसभाओं तक पहुंचकर देश की आवाज़ बनें तथा उनको सामाजिक और राजनैतिक हिस्सेदारी मिले''
लखनऊ। संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है। संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पर चर्चा हो रही है। इस चर्चा के बीच विपक्षी दलों की तरफ से मोदी सरकार को घेरा भी जा रहा है। विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से SC/ST, OBC और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी आरक्षण देने की मांग की जा रही है। हालांकि, लोकसभा में विपक्ष के नेताओं ने इस बिल का समर्थन किया है।
इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”भाजपा सरकार की नीति व नियत पर भरोसा नहीं किया जा सकता। भाजपा का अस्तित्व पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों पर निर्भर है। यह सरकार नहीं चाहती कि पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति की महिलाएं संसद और विधानसभाओं तक पहुंचकर देश की आवाज़ बनें तथा उनको सामाजिक और राजनैतिक हिस्सेदारी मिले”।
भाजपा सरकार की नीति व नियत पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
भाजपा का अस्तित्व पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों पर निर्भर है। यह सरकार नहीं चाहती कि पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति की महिलाएं संसद और विधानसभाओं तक पहुंचकर देश की आवाज़ बनें तथा उनको सामाजिक और राजनैतिक हिस्सेदारी मिले।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) September 21, 2023
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
बता दें कि, इससे पहले डिंपल यादव ने लोकसभा में बुधवार को अपनी बात रखी थी। डिंपल यादव ने लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन बिल’ चर्चा के दौरान कहा, सरकार अगर महिलाओं की भलाई चाहती है तो इसमें SC/ST, OBC और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी शामिल करना होगा। उन्होंने कहा लोकसभा और विधानसभा में तो ये बिल लागू होगा लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि क्या ये बिल राज्यसभा और विधान परिषद में भी लागू होगा या नहीं लागू होगा? आने वाले चुनाव में यह लागू हो पाएगा की नहीं और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में ये लागू हो पाएगा की नहीं? सवाल ये भी है कि जनगणना कब होगा और परिसीमन कब होगा?