HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी लोकसभा की बैठक

भाजपा ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी लोकसभा की बैठक

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई ​दिल्ली। बजट सत्र का पहला चरण शनिवार को समाप्त होने जा रहा है। वहीं, इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया है कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी। दूसर चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा। इस बीच भाजपा ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन की व्हिप जारी की है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

बता दें कि, बजट सत्र में राज्यसभा की बैठक शुरू होने का समय सुबह नौ बजे और लोकसभा की बैठक शुरू होने का समय शाम चार बजे रहा। हालांकि, कोरोना संकट के कारण प्रत्येक सदन की बैठक में सदस्यों के सामाजिक दूरी बनाते हुए दोनों सदनों में बैठने की व्यवस्था के मद्देनजर समय में यह बदलाव किया गया।

सामान्य तौर पर दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे शुरू होती है। बता दें कि पहले चरण में राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है। इसलिए अब शनिवार को राज्यसभा की बैठक नहीं होगी और लोकसभा की बैठक सुबह 10 बजे से होगी।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...