यूपी के बलिया जिले व चेयरमैन चीनी मिल सहकारी संघ रसड़ा बब्बन सिंह रघुवंशी (chairman of sugar mill cooperative union Rasra Ballia Babban Singh Raghuvanshi) को पार्टी ने बाहर कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो एक बार बाला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे, जिसे लेकर पार्टी ने यह कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि उनके इस बर्ताव से बलिया में पार्टी की इमेज को काफी नुकसान हुआ है।
बलिया । यूपी के बलिया जिले व चेयरमैन चीनी मिल सहकारी संघ रसड़ा बब्बन सिंह रघुवंशी (chairman of sugar mill cooperative union Rasra Ballia Babban Singh Raghuvanshi) को पार्टी ने बाहर कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो एक बार बाला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे, जिसे लेकर पार्टी ने यह कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि उनके इस बर्ताव से बलिया में पार्टी की इमेज को काफी नुकसान हुआ है।
VIDEO-अश्लील हरकत मामले में भाजपा नेता व चेयरमैन चीनी मिल सहकारी संघ रसड़ा बलिया बब्बन सिंह रघुवंशी पार्टी से निष्कासित pic.twitter.com/yeIoIzBCr1
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 15, 2025
रघुवंशी स्थानीय विधायक केतकी सिंह पर आरोप लगा रहे थे कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची है। फिलहाल भारी किरकिरी के बाद राष्ट्रीय दल ने उन्हें हटाने का फैसला किया है । बब्बन सिंह ख़ुद को मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार बताते हुए बांसडीह से टिकट का दावेदार बता रहे थे।