HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video : दारोगा को देखते ही बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा हो गए आगबबूला, बोले- हम तुम्हें कल बताएंगे

Viral Video : दारोगा को देखते ही बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा हो गए आगबबूला, बोले- हम तुम्हें कल बताएंगे

यूपी में मिर्जापुर नगर सीट (Mirzapur Nagar Seat) से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा (BJP MLA Ratnakar Mishra) बीते सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस (UP Police) के दारोगा पर इतने नाराज हुए कि उन्होंने धमकी दे डाली। दारोगा विधायक के सामने अपना पक्ष रखने की लाख कोशिश करते दिखा, लेकिन बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा (BJP MLA Ratnakar Mishra) ने उनकी एक न सुनी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मिर्जापुर । यूपी में मिर्जापुर नगर सीट (Mirzapur Nagar Seat) से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा (BJP MLA Ratnakar Mishra) बीते सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस (UP Police) के दारोगा पर इतने नाराज हुए कि उन्होंने धमकी दे डाली। दारोगा विधायक के सामने अपना पक्ष रखने की लाख कोशिश करते दिखा, लेकिन बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा (BJP MLA Ratnakar Mishra) ने उनकी एक न सुनी। ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video - 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ Porn star ने बनाया संबंध, पड़ गई व्हील चेयर की जरूरत, बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया

बता दें कि सोमवार को मिर्जापुर के छानबे ब्लॉक के विजयपुर गांव में ‘मेरी माटी – मेरा देश’ (Meri Maati – Mera Desh) कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, अपना दल (एस) विधायक रिंकी कोल और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस मौके पर मां शीतलधाम से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा (BJP MLA Ratnakar Mishra) के नेतृत्व में कलश एकत्रीकरण यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ब्लॉक मुख्यालय पर आकर खत्म हुई। इस दौरान जब विधायक की नजर दारोगा पर पड़ी तो वे भड़क गए।

पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस

बीजेपी विधायक ने दारोगा को जमकर सुनाया

कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान गैपुरा चौकी प्रभारी उदय नारायण सिंह कुशवाहा (Gaipura outpost in-charge Uday Narayan Singh Kushwaha) पर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा (Sadar MLA Ratnakar Mishra) की नजर पड़ी। दारोगा को देखते ही बीजेपी विधायक (BJP MLA) आगबबूला हो गए। उन्होंने लोगों के बीच चौकी प्रभारी को फटकारना शुरू कर दिया। विधायक ने चौकी इंचार्ज से पूछा आप कहां थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद आप पहुंच रहे हैं। जुलूस में कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। इस पर दारोगा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम तुरंत आ गए थे, पांच मिनट से आप के पास हूं। आप विजयपुर के ग्राम प्रधान से पूछ सकते हैं। इस पर सदर विधायक का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने कहा चापलूसी न कीजिए, उन लोगों की सांठगांठ रहती है। इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि कल बताएंगे।

विधायक के रौद्र रूप से जहां पुलिसकर्मी सकपकाए हुए थे, तो आसपास खड़े उनके समर्थक मुस्कुरा रहे थे। बीजेपी विधायक (BJP MLA) अब दे रहे सफाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा (BJP MLA Ratnakar Mishra) सफाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर विंध्याचल थाने को सूचना दे दी गई थी। इसके बाद भी दारोगा जुलूस के पहुंचने और कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद आए। विधायक मिश्रा का कहना है कि वो दारोगा को बस समझा रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...