हाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच एक बार फिर शरद पवार राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के बचाव में आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि देशमुख पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच एक बार फिर शरद पवार राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के बचाव में आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि देशमुख पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।
शरद पवार ने कहा कि जिस वक्त की मुलाकात का परमबीर सिंह ने जिक्र किया है, उस वक्त देशमुख अस्पताल में थे। वहीं, इसको लेकर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने देशमुख का 15 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का एक वीडियो साझा किया है।
Sharad Pawar claims Anil Deshmukh was in hospital from 5-15 Feb and in quarantine from 16-27 Feb.
But Anil Deshmukh was holding a press conference on 15 Feb…
How lies fall flat! https://t.co/ceZGxFaIYz
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 22, 2021
वहीं, इसको लेकर शरद पवार द्वारा किए जा रहे बचाव पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। बता दें कि, शरद पवार ने प्रेसवार्ता में कहा था कि देशमुख 5 से 15 फरवरी तक कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे, ऐसे में क्राइम ब्रांच के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से उनकी मुलाकात का सवाल ही नहीं उठता है।