HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली के सदर बाजार में विस्फोट, एक की मौत जबकि कई घायल

दिल्ली के सदर बाजार में विस्फोट, एक की मौत जबकि कई घायल

दिल्ली के सदर बाजार में एक दुकान में विस्फोट की खबर सामने आई है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह घटना शाम 6.30 बजे हुई है। सूचना मिलने के बाद सदर बाजार के कुतुब रोड पर दमकलकर्मी 2 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

दिल्ली के सदर बाजार में एक दुकान में विस्फोट की खबर सामने आई है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह घटना शाम 6.30 बजे हुई है। सूचना मिलने के बाद सदर बाजार के कुतुब रोड पर दमकलकर्मी 2 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 28 लाख दीपों से जगमगाए सरयू घाट, लेजर-ड्रोन शो से चमक उठी रामनगरी

बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक सख्स की मौत हो गई। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक यह मामला बिल्डिंग ढहने का लगता है, क्योंकि साइट पर कोई आग या धुआं नहीं है।  हालांकि विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल से लौटे एसटीओ नवीन ने बताया कि एक दुकान का भूतल व सीढ़ी का कुछ हिस्सा गिर गया, जिससे 3 लोग मामूली रूप से घायल हुए और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

दिल्ली का सदर बाजार काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। शाम के समय में अचानक विस्फोट से इलाके में भगदड़ का माहौल हो गया है। पुलिस वहां से लोगों को दूर करने की कोशिश में जुटी है। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में धमाके की बात को गलत ठहराया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...