HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ की फिल्म ‘पठान’ 1000 करोड़ के क्लब में हुई शामिल , कायम की नई बादशाहत, ये फिल्म अभी भी है टॉपर

बॉलीवुड के ‘बादशाह’ की फिल्म ‘पठान’ 1000 करोड़ के क्लब में हुई शामिल , कायम की नई बादशाहत, ये फिल्म अभी भी है टॉपर

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की बादशाहत एक बार फिर हिंदी सिनेमा पर कायम हो चुकी है। शाहरुख खान की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ने इतिहास रच दिया है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने यह कारनामा रिलीज के एक महीना होने से पहले कर दिखाया। 'पठान' 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पांचवीं इंडियन फिल्म बन गई है। इस लिस्ट मे हिंदी सिनेमा की फिल्म 'दंगल' टॉप पर हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई । बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बादशाहत एक बार फिर हिंदी सिनेमा पर कायम हो चुकी है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ (Mega-Blockbuster Film ‘Pathan’) ने इतिहास रच दिया है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने यह कारनामा रिलीज के एक महीना होने से पहले कर दिखाया। ‘पठान’ 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पांचवीं इंडियन फिल्म बन गई है। इस लिस्ट मे हिंदी सिनेमा की फिल्म ‘दंगल’ टॉप (Movie ‘Dangal’ Top) पर हैं।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

1000 करोड़ी टॉप 5 फिल्में

बता दें कि इंडियन सिनेमा (Indian Cinema)में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान स्टार ‘दंगल’ (Movie Aamir Khan Star ‘Dangal’) है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा (2023.81 करोड़) कलेक्शन किया था। इसके बाद बाहुबली-2 (1810.59 करोड़), केजीएफ-2 (1235.20) और ‘आरआरआर’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1169 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब इस 1000 करोड़ी क्लब में शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  की फिल्म ‘पठान’ (Film Pathan) भी शामिल हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

शाहरुख खान ने रचा ये इतिहास

बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  के 30 साल से ज्यादा फिल्मी करियर में पठान पहली फिल्म है, जो 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई है। इससे पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  की आज तक कोई भी 1000 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है।  बता दें, 1000 करोड़ लिस्ट में सिर्फ चार फिल्में ही शामिल थीं, पठान ने 1000 करोड़ रुपये कमाकर पांचवीं बनीं और टॉप 5 की लिस्ट भी तैयार हो गई।  वहीं, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान 910 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी।

पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही

शाहरुख खान की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में

‘पठान’ से शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  की कुछ फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर पठान जैसा कारनामा नहीं कर पाईं।  इसमें साल 2013 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने वर्ल्डवाइड 424.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी।  पठान से पहले शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस किंग खान की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म थी।  इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर (383 करोड़), दिलवाले (376.85 करोड़) और रईस ने वर्ल्डवाइड 281.44 करोड़ का कलेक्शन किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...