HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 887 अंक टूटा, निवेशकों के 1.6 लाख करोड़ रुपये डूबे

बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 887 अंक टूटा, निवेशकों के 1.6 लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजार (Sensex  Market) में शुक्रवार को 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। आईटी शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली। वहीं बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Sensex  Market) में शुक्रवार को 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। आईटी शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली। वहीं बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66,684.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 234.15 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19745.00 के स्तर पर बंद हुआ।

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में हाहाकार; सेंसेक्स 1656 अंक टूटा, निफ्टी 24250 से नीचे, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूबे

शुक्रवार के कारोबार में Infosys, Tech Mahindra, HCL Technologies, HUL और Reliance Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि L&T, ONGC, NTPC, SBI और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

निवेशकों के 1.6 लाख करोड़ रुपये डूबे

गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 1.61 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 जुलाई को घटकर 302.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 20 जुलाई को 304.04 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.61 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार

पढ़ें :- NEET Exam 2024 : सिर्फ पेपर लीक नहीं, परीक्षा केंद्र और बैंक दोनों स्तर से हुई गड़बड़ी, सॉलिसिटर जनरल ने मानी गलती

पिछले कारोबारी सत्र में, सेंसेक्स 474.46 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 67,571.90 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 146.00 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 19979.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की जोरदार शुरुआत

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों में शानदार शुरुआत की और इसके शेयर 25 रुपये के इश्यू प्राइस से 60 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। शेयर बीएसई पर 59.8 फीसदी की बढ़त के साथ 39.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। एनएसई पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर निर्गम मूल्य से 60 फीसदी प्रीमियम के साथ 40 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,185.82 करोड़ रुपये रहा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...