बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, घायल पुलिसवालों में एक दारोगा भी शामिल हैं। बता दें कि अगमकुआं थाने (Agamkuan Police Station) की पुलिस से विस्फोटक बरामद किया था। इस विस्फोटक को सीन कराने (कोर्ट को दिखाने के लिए) के लिए सिविल कोर्ट ( Civil Court) लाया गया था।
पटना। बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, घायल पुलिसवालों में एक दारोगा भी शामिल हैं।
बता दें कि अगमकुआं थाने (Agamkuan Police Station) की पुलिस से विस्फोटक बरामद किया था। इस विस्फोटक को सीन कराने (कोर्ट को दिखाने के लिए) के लिए सिविल कोर्ट ( Civil Court) लाया गया था। विस्फोटक को कोर्ट के एक कमरे में रखा गया था। कुछ ही देर बाद कोर्ट के एक रूम में रखा विस्फोटक ब्लास्ट कर गया। इस धमाके की चपेट में वहां मौजूद 4 पुलिसवाले भी आ गए हैं। इनमें से एक दारोगा भी शामिल है।
गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है। अन्य दो घायल पुलिसकर्मियों का इलाज भी PMCH में ही चल रहा है। फिलहाल आधिकारिक रूप से यह पता नहीं चल सका है कि पटना सिविल कोर्ट के एक कमरे में रखा गए विस्फोटक में अचानक से ब्लास्ट कैसे हो गया? धमाके की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में कोलाहल मच गया। कोर्ट परिसर में मौजूद लोग वहां इकट्ठा हो गए। धमाके में घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया।
सूत्रों से बताया जा रहा है कि एक केस के सबूत के तौर पर अगमकुआं थाने के दारोगा एक बम साथ लाए थे। यह बम केस में एक सबूत था, लेकिन इसी दौरान बम अचानक फट गया और अगमकुआं थाने के दारोगा इस विस्फोट में घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार धमाके की चपेट में आने से दारोगा रैंक के एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि, दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। हादसे में घायल होने वाले दारोगा का नाम सुधीर कुमार बताया जा रहा है।