Bridge collapsed in Bihar: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के भागलपुर के पीरपैंती के पास शुक्रवार को पुल ढह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुल पीरपैंती से बाखरपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर मुस्तफापुर के पास बनाया गया था।
पढ़ें :- नीतीश कुमार को वक्फ बिल के समर्थन करना पड़ रहा भारी! एक-एक करके JDU छोड़ रहे दिग्गज नेता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुल बाढ़ के पानी की वजह से कुछ दिन पहले ही क्षतिग्रस्त हुआ था। शुक्रवार को ढह गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स पुल का निर्माण दो साल पहले ही कराया गया था। पुल के आस पास के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने का माध्यम था।
भागलपुर में पुल और टूट गया, 2 साल पहले हुआ था निर्माण
पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर बाखरपुर पूर्वी पंचायत के बीच का पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित पुल टूट गया है। जिससे इस क्षेत्र में आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो चुका है। pic.twitter.com/2t9y1MJz0V— Aviral Singh (@aviralsingh15) September 27, 2024
पढ़ें :- दरभंगा में 'मुर्गी' बनीं फसाद की जड़! मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर मुस्लिमों ने किया पथराव
बिहार में पहले भी गिरे हैं कई पुल
इस पुल के गिरने से ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि बिहार में पुल गिरने की यह घटना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले कई पुल गिर चुके हैं। जून जुलाई के दौरान ग्यारह दिन के अंदर पांच पुल गिरने की खबर आयी थी।
दो साल पहले पीडब्लूडी द्वारा बनाया गया था पुल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भागलपुर के पीरपैंती से बाखरपुर जाने वाली मुख्य सड़क मुस्तफापुर के पास पुल शुक्रवार की सुबह गिर गया। जिसमें करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई है। यह पुल दियारा इलाके में है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त पुल पर बहुत कम ही लोग थे जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते होते टल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पुल दो साल पहले पीडब्लूडी द्वारा बनाया गया था। इस पुल के ध्वस्त होने से पीरपैंती में बाखरपुर और बाबपूपुर पंचायत समेत कई गांवो का संपर्क टूट गया है।
तेजस्वी ने साधा निशाना
पढ़ें :- मुंगेर ASI हत्याकांड के बाद डिप्टी CM ने पुलिस को दी पूरी छूट, बोले- अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो...
बिहार के भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हुआ।
नीतीश कुमार जी के शासन में भ्रष्टाचार की जड़े जितनी गहरी है पुल के पिलर उतने ही सतही है इसलिए विगत 2-3 महीनों में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैंकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके है।
मजाल है आपने… pic.twitter.com/SsGUVCBy7k
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 27, 2024