दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) अपनी निजी जिंदगी को लेकर निरंतर ख़बरों में बने हुए हैं। हाल ही में एक खबर सामने आ रही है कि वह अपनी तीसरी पत्नी एन्ना लेजनेवा (Anna Lezneva) तो तलाक दे रहे हैं तथा ये खबरें जल्द ही पब्लिक कर दी जाएंगी।
Pawan Kalyan Divorce: दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) अपनी निजी जिंदगी को लेकर निरंतर ख़बरों में बने हुए हैं। हाल ही में एक खबर सामने आ रही है कि वह अपनी तीसरी पत्नी एन्ना लेजनेवा (Anna Lezneva) तो तलाक दे रहे हैं तथा ये खबरें जल्द ही पब्लिक कर दी जाएंगी।
आपको बता दें , दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की तीसरी पत्नी एन्ना लेजनेवा (Anna Lezneva) बीते बहुत समय से बच्चों को लेकर विदेश में रह रही हैं तथा इसी बीच अब दोनों के अलग होने की खबरें वायरल होने लगी हैं।
गौरतलब, है कि एन्ना बीते कई फैमिली फंक्शन्स में पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के साथ दिखाई नहीं दी हैं। एन्ना राम चरण और उपासना की बेटी की सेरेमनी में भी पवन के साथ नजर नहीं आई थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- असल जिंदगी के नायकों के साथ Varun Dhawan ने मनाया आर्मी डे, वायरल हुई तस्वीर
हालांकि इन खबरों के वायरल होने के बाद से लेकर अभी तक इस मामले में सुपरस्टार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि पवन कल्याण की पहली शादी वर्ष 1997 में नंदिनी के साथ हुई थी। फिर 2008 में दोनों अलग हो गए तथा फिर 2009 में पवन ने रेनू देसाई के साथ शादी रचाई।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट
यह शादी भी अधिक लंबी नहीं टिकी और 2012 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। फिर वर्ष 2013 में पवन रूस की खूबसूरत मॉडल एन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए। अब सोशल मीडिया पर इस शादी के टूटने की खबरें भी खूब वायरल हो रही हैं। इस मामले में प्रशंसकों को पवन कल्याण की प्रतिक्रिया का इंतजार है।