HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Adnan Sami पर भाई ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा-दूसरी पत्नी संग बनाया P**N ताकि भारत में…

Adnan Sami पर भाई ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा-दूसरी पत्नी संग बनाया P**N ताकि भारत में…

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गायक अदनान सामी (Adnan Sami) पर उनके भाई जुनैद सामी खान (Junaid Sami Khan) ने संगीन आरोप लगाए हैं तथा कई बड़े दावे किए हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में जुनैद ने अदनानी सामी को न केवल बहुत बड़ा झूठा बताया है बल्कि साथ ही साथ उन पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date
Adnan Sami Brother Shocking Revelation About Singer: बॉलीवुड फेमस सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) पर उनके भाई जुनैद सामी खान (Junaid Sami Khan) ने बहुत ही संगीन आरोप लगाए हैं तथा कई बड़े दावे किए हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में जुनैद (Junaid Sami Khan) ने अदनानी सामी को न केवल बहुत बड़ा झूठा बताया है बल्कि साथ ही साथ उन पर कई बड़े इल्जाम लगाए हैं।

जुनैद ने एक तरफ जहां अदनान पर जेल जाने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ ये भी बताया है कि अदनान सामी ने आखिर क्यों इंडियन सिटिजनशिप (Indian citizenship) अपनाई।

पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल

जुनैद ने  अपनी पोस्ट में अदनान की पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा की. साथ ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान सामी के भाई जुनैद सामी ने अदनान को लेकर लिखा, ‘इमरान खान बनने का समय आ गया है तथा अब मुझे अपने बड़े भाई अदनान सामी के बारे में कई सच बताने है, ऊपरवाले के सिवा अब मुझे अब किसी का डर नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, मुझे ऐसा करना पसंद नहीं है, मगर अब मुझे ये करना ही होगा, क्योंकि सच सामने आना बहुत जरूरी है। मैं अदनान सामी को चैलेंज देता हूं कि वो मेरे कही गईं बातों से एक भी बात से मना करके दिखाएं।’

नकली डिग्री भी बनवाई 

आगे जुनैद ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अदनान का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावल पिंडी के एक हॉस्पिटल में हुआ था, जबकि मैं उस ही हॉस्पिटल में 1973 में पैदा हुआ। तो ये झूठ है कि वो इंग्लैंड में पैदा हुआ था। वो इंग्लैंड में अपने ओ लेवेल्स में फेल हुआ तथा लाहौर से डिग्री बनवाई। उसने अपने ए लेवेल्स, अबु धाबी से प्राइवेटली किया।’ अपने पोस्ट में जुनैद ने आगे अदनान की निजी जिंदगी पर भी टिप्पणी की। आगे जुनैद ने दावा किया कि अदनान ने दूसरी पत्नी संग पॉर्न डीवीडी बनाईं।

रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद ने पोस्ट में लिखा, ‘ये प्वाइंट मुझे सिक बनाता है, मैं तो ऐसा अपना गर्लफ्रेंड तक के साथ नहीं कर सकता हूं, जबकि अदनान सामी ने अपनी दूसरी पत्नी सबा के साथ, वर्ष 2007-2008 में पॉर्न डीवीडी बनाईं। बेशक पति-पत्नी के बीच बहुत कुछ होता है मगर उसे केवल अपने तक रखना चाहिए. अदनान ने ये DVD कोर्ट में दीं, जिससे पूरा भारत इसे देख सके तथा कहा कि ये उन्होंने नहीं बल्कि सबा के आशिक ने बनाईं। ये सब झूठ है। मुझे बताया गया कि सबा अदालत में बेहोश हो गई थीं।’

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद ने अपने पोस्ट में आगे ये भी बताया कि अदनान ने उनके करियर में उनकी कभी सहायता नहीं कि क्योंकि उन्हें डर था कि मैं उनसे बेहतर हूँ तथा उनका करियर समाप्त हो जाएगा। मैं घर पर रहा तथा कुछ नहीं कर पाया, जिसका कारण अदनान रहे। पोस्ट के अंत में जुनैद ने लिखा कि अदनान ने इंडियन सिटिजनशिप इसलिए ली, क्योंकि यहां उसे अच्छे पैसे प्राप्त होते हैं, जो पाकिस्तान में नहीं मिलते। जुनैद ने ये भी कहा कि उनकी मां हिन्दुस्तानी नहीं बल्कि पाकिस्तानी है। गौरतलब है कि जुनैद ने कुछ समय के पश्चात् अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...