यह कहने की जरूरत नहीं है कि धनुष की फिल्मों का यहां कितना क्रेज है अगर उन्होंने सिर्फ तेलुगु में फिल्म सर से पचास करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन लूटा है। भले ही कितने भी तेलुगु निर्देशकों ने इसे लिया हो, एक तमिल हीरो की फिल्म के लिए तेलुगु में उतनी रेंज अर्जित करना कोई आम बात नहीं है।
Captain Miller’s first look release: यह कहने की जरूरत नहीं है कि धनुष की फिल्मों का यहां कितना क्रेज है अगर उन्होंने सिर्फ तेलुगु में फिल्म सर से पचास करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन लूटा है। भले ही कितने भी तेलुगु निर्देशकों ने इसे लिया हो, एक तमिल हीरो की फिल्म के लिए तेलुगु में उतनी रेंज अर्जित करना कोई आम बात नहीं है। भले ही कंटेंट मुख्य हीरो का हो.. अगर ये फिल्म धनुष के अलावा किसी और हीरो द्वारा बनाई जाती तो कलेक्शन उस लेवल का नहीं होता।
इस फिल्म को इतनी बुरी चर्चा भी नहीं मिली। इस फिल्म से पहले आई ‘थिरु’ ने भी यहां के खरीदारों को अच्छा मुनाफा दिलाया था। इस हिसाब से धनुष की फिल्म के लिए तेलुगु में भी अच्छा बाजार होगा। फिलहाल धनुष के हाथ में तीन फिल्में हैं। कैप्टन मिलर उनमें से एक हैं। एक पीरियडिक गैंगस्टर ड्रामा की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म का निर्देशन अरुण माथेश्वर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म धनुष के करियर की सबसे बड़े बजट के साथ रिलीज होगी। इसी बीच हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से धनुष का पोस्टर रिलीज किया है। युद्ध के मैदान में धनुष ने हाथ में एक बड़ी साइज की बंदूक पकड़ रखी है। इसके अलावा, चारों ओर सैनिकों की लाशों वाला फर्स्ट लुक पोस्टर वीरा लेवल पर है। पोस्टर से साफ है कि धनुष इस फिल्म में लंबे बाल और घनी दाढ़ी में नजर आने वाले हैं। मालूम हो कि ये फिल्म विश्व युद्ध के समय पर बन रही है।