HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड सिंगर Paris Hilton को Carter Reum ने किया शादी के लिए प्रपोज, रिंग की कीमत जान उड़ जायेगे होश

हॉलीवुड सिंगर Paris Hilton को Carter Reum ने किया शादी के लिए प्रपोज, रिंग की कीमत जान उड़ जायेगे होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हॉलीवुड की मशहूर एक्टर, सिंगर पेरिस हिल्टन ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। पेरिस हिल्टन ने 40वें जन्मदिन पर अपने बॉयफ्रेंड Carter Reum के साथ सगाई कर ली है। इस मौके पर कार्टर ने उन्हें 2 मिलीयन डॉलर की डायमंड रिंग पहनाई है। आपको बता दें, पेरिस चौथी बार इंगेज हुई हैं।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

दरअसल, पेरिस हिल्टन ने अपने इस रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में दोनों वाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। पेरिस ने अपने इस पोस्ट के साथ लिखा, “आपको किस पल सोलमेट मिल जाए कुछ पता नहीं होता। मेरे जन्मदिन पर उसने एक स्पेशल ट्रिप अरेंज की।”

रिंग की कीमत ने उड़ाए होश

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, “वो घुटने पर बैठा और मैंने जीवनभर साथ निभाने के लिए हां कर दिया। ऐसा इस शख्स के अलावा और कोई नहीं जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिता दूं।”

मिली जानकारी के मुताबिक पैरिस चौथी बार इंगेज हुई हैं। इससे पहले वो साल 2002 में जैसन शॉ के साथ इंगेज हुई थीं। उसके बाद उन्होंने साल 2005 में पेरिस लैटसिस के साथ सगाई की थी और फिर 2018 में क्रिस जिल्का के साथ सगाई की थी लेकिन किसी ना किसी कारण के चलते कोई भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...