नई दिल्ली: हॉलीवुड की मशहूर एक्टर, सिंगर पेरिस हिल्टन ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। पेरिस हिल्टन ने 40वें जन्मदिन पर अपने बॉयफ्रेंड Carter Reum के साथ सगाई कर ली है। इस मौके पर कार्टर ने उन्हें 2 मिलीयन डॉलर की डायमंड रिंग पहनाई है। आपको बता दें, पेरिस चौथी बार इंगेज हुई हैं।
दरअसल, पेरिस हिल्टन ने अपने इस रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में दोनों वाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। पेरिस ने अपने इस पोस्ट के साथ लिखा, “आपको किस पल सोलमेट मिल जाए कुछ पता नहीं होता। मेरे जन्मदिन पर उसने एक स्पेशल ट्रिप अरेंज की।”
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, “वो घुटने पर बैठा और मैंने जीवनभर साथ निभाने के लिए हां कर दिया। ऐसा इस शख्स के अलावा और कोई नहीं जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिता दूं।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
मिली जानकारी के मुताबिक पैरिस चौथी बार इंगेज हुई हैं। इससे पहले वो साल 2002 में जैसन शॉ के साथ इंगेज हुई थीं। उसके बाद उन्होंने साल 2005 में पेरिस लैटसिस के साथ सगाई की थी और फिर 2018 में क्रिस जिल्का के साथ सगाई की थी लेकिन किसी ना किसी कारण के चलते कोई भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका।