दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) का भी नाम सम्मिलित है। अपने एक इंटरव्यू में फातिमा ने उस घटना का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, मैं रास्ते में जा रही थी जिम के बाद।
Casting Couch: दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) का भी नाम सम्मिलित है। अपने एक इंटरव्यू में फातिमा ने उस घटना का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, मैं रास्ते में जा रही थी जिम के बाद।
आपको बता दें, एक लड़का आया एवं वो घूर रहा था। तो मैंने बोला, क्या घूर रहा है? तो उसने कहा, घूरुंगा मेरी मर्जी। मैंने जवाब दिया-मार खानी है? तो बोला, हां मार। बाद , दोनों की कहासुनी हुई तथा मैंने उसे थप्पड़ मार दिया तथा उसने मुझे मुक्का जड़ दिया।
फिर मैंने अपने पिता को कॉल करके घटना की खबर दी। वो वहां दो-तीन और लोगों के साथ पहुंचे। आप जानते हैं पिता कैसे होते हैं और उनका गुस्सा कैसा होता है। वो लड़का भाग रहा था एवं उसके पीछे मेरे पिता, भाई और उनके दोस्त भागे जा रहे थे तथा कह रहे थे-किसने हाथ लगाया मेरी बेटी को।
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडिया ग्लोबल फोरम अफ्रीका में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति के साथ दिखीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर वायरल
वही एक इंटरव्यू में फातिमा ने ये भी खुलासा किया था कि वो कास्टिंग काउच की भी शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा था, बिलकुल मैं भी कास्टिंग काउच की भी शिकार हो चुकी हूं। ऐसे कई हालात आए जब मुझे काम के बदले सेक्स का ऑफर मिला। मुझसे ये भी बोला गया कि अगर मैं ऑफर स्वीकार करुँगी तो ही मुझे वो काम मिलेगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ayushmann Khurrana पर लाइव कॉन्सर्ट में फैन ने उड़ाए डॉलर्स, शॉकिंग वीडियो हुआ वायरल
वही कई मौके आए जब मुझे कई रोल्स से हाथ धोना पड़ा। इसके अतिरिक्त ऐसे भी अवसर आए जब मुझे पता लगा कि मैं जिस रोल को कर रही थी, उसमें किसी और को ले लिया तथा मुझे रातोंरात रिप्लेस कर दिय गया क्योंकि उस लड़की को किसी और के रेफेरेंस पर लिया गया था। आपको बता दें कि दंगल के अलावा फातिमा ने लूडो, अजीब दास्तांस सहित अन्य कई फिल्में की हैं।