नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई ने टीमएसी नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा और साली मेनका पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआई की टीम सोमवार दोपहर अभिषेक की साली मेनका के घर पूछताछ के लिए पहुंची है। इससे पहले सीबीआई की एक टीम रविवार को अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता की नयाबाद कॉलोनी में स्थित घर पहुंची थी और उन्हें नोटिस थमाया था।
उधर, हाल में ही टीएमसी का दामन छोड़ने वाले सुवेंद्र अधिकानी ने रविवार को ट्वीट कर मेनका पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्रों को साइकिल बांटने की स्कीम के लिए उनका पक्ष लिया ता और उन्हें टेंडर दिया था। चुनाव से पहले टीएमसी लीडर्स के खिलाफ सीबीआई जांच ने विवाद बढ़ा दिया है।
इसको लेकर पश्चिम बंगाल में सियासत तेज हो गयी है। रविवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि वह इन धमकियों से डरने वाली नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए थे।