HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CBSE Board Exams: 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित

CBSE Board Exams: 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित

केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने 2022 शैक्षणिक सत्र को लेकर 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित कर दी है। सीबीएसई ने कहा कि उसका नया शैक्षणिक सत्र प्रत्येक सत्र में पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत के साथ दो शब्दों में विभाजित किया जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड ने 2022 शैक्षणिक सत्र को लेकर 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित कर दी है। सीबीएसई ने कहा कि उसका नया शैक्षणिक सत्र प्रत्येक सत्र में पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत के साथ दो शब्दों में विभाजित किया जाएगा।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में और दूसरे टर्म के लिए मार्च-अप्रैल में होगी। केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि 10वीं और 12वीं के लिए अपने पाठ्यक्रम को तर्कसंगत करेगा।

बोर्ड ने कहा कि नया पाठ्यक्रम जुलाई के अंत तक अधिसूचित किया जाएगा। सीबीएसई ने 2022 में बोर्ड परीक्षाओं की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, आंतरिक मूल्यांकन और परियोजना के काम को अधिक विश्वसनीय और वैध बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

 

पढ़ें :- भाजपा विकास और सद्भाव के बजाय देश की राजनीति को दूसरी तरफ ले जाने का प्रयास कर रही: अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...