HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. CDS General Bipin Rawat Last Rites : सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत को उनकी बेटियों ने दी श्रद्धांजलि

CDS General Bipin Rawat Last Rites : सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत को उनकी बेटियों ने दी श्रद्धांजलि

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) की बेटियां कृतिका (Kritika)और तारिणी (Tarini) अपने माता-पिता को अंतिम सम्मान देती नजर आईं। इस दौरान उनके परिजन उनको ढ़ाढस बधाते नजर आए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) की बेटियां कृतिका (Kritika)और तारिणी (Tarini) अपने माता-पिता को अंतिम सम्मान देती नजर आईं। इस दौरान उनके परिजन उनको ढ़ाढस बधाते नजर आए।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

बिलखकर रोईं सीडीएस रावत की लाडली बेटियां

माता-पिता का अचानक ही सिर से  साया उठ जाने से दुखी बेटियां कृतिका और तारिनी की आंखें नम थींं। नाजों में पली मां-बाप की लाडली इन बेटियों का दर्द देखकर वहां मौजूद हर किसी की छाती फट रही थी, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए कई अहम मिशनों का हिस्सा रहे पिता सीडीएस बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat)  के प्रति दोनों के ही चेहरे पर आंसुओं के साथ गर्व का भाव भी साफ देखा जा सकता था। सामने आई तस्वीरों में बड़ी बेटी की गोद में सीडीएस रावत का नाती भी था, जो अपने नाना-नानी को श्रद्धांजलि दे रहा था।

बता दें कि तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat)  समेत जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी जा रही है। इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया है। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं। सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी है। इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे। फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

सीडीएस बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat)  व उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat)  के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने एनएसए अजीत डोभाल, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बाजपेई समेत कई लोग उनके घर पहुंचे। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...