बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार में शो की शुरुआत में ही बिग बॉस ने शो के कंटेस्टेंट्स अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की मां को बुला लिया। अविनाश और चाहत की मां भी दोनों के विवाद में उलझ गईं और दोनों के बीच जमकर बहस की। बीते दिनों चाहत और अविनाश की जमकर घर में लड़ाई दिखी थी।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
खाने को लेकर शुरू हुई ये बहस बड़े झगड़े में फंस गई थी। इसके बाद अविनाश ने चाहत को गांव की गंवार बोला था। जिसके बाद चाहत ने भी जमकर फटकार लगाई थी। दोनों के इस झगड़े को डिस्कस करने के लिए दोनों कंटेस्टेंट्स की मां भी पहुंची थी।
#WeekendKaVaar – Avinash ki mummy ji ne puche kuch tikhe sawaal to Chahat Pandeypic.twitter.com/gBNLrXU9hg
— #BiggBoss_Tak
(@BiggBoss_Tak) October 26, 2024
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
दोनों की मां भी इस झगड़े में पिस गईं और दोनों की जमकर बहस देखने को मिली। अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे दोनों ने ही मां के सवालों के जवाब दिए और अपनी गलतियों को ध्यान से सुना। बता दें कि सिंघम अगेन की स्टारकास्ट आज के वीकेंड के वार में आने वाली है। रविवार को फिल्म की स्टारकास्ट शो में मस्ती करते नजर आ सकती है। अब तक शो के 2 कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हो गए हैं।
अब बाकी के कंटेस्टेंट्स के बीच फाइट देखने को मिलने वाली है। सलमान खान ने भी अपनी करारी आवाज से साथ दर्शकों का स्वागत किया। सलमान खान आज शो के कंटेस्टेंट्स को फटकार भी लगाने वाले हैं। वहीं बिग बॉस के घर से अब 2 कंटेस्टेंट्स के बाहर निकलने के बाद तीसरे पर तलवार लटक रही है।
इससे पहले बिग बॉस ने सारा, तजिंदर और मुस्कान के नाम पर सस्पेंस बनाया था। इसके बाद मुस्कान को घर से बाहर निकाल दिया। अब तजिंदर और सारा में से किसी एक को घर से बाहर जाना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते किस घरवाले को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।