Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी नगर निकायों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक के लिये परिवर्तन जरूरी, भाजपा सरकार के छलावे से बाहर निकलना होगा : मायावती

यूपी नगर निकायों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक के लिये परिवर्तन जरूरी, भाजपा सरकार के छलावे से बाहर निकलना होगा : मायावती

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने गुरूवार को आरोप लगाया कि यूपी में नगर निकायों (UP Municipal Bodies) में भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिससे छुटकारा पाने के लिये उनकी पार्टी जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन जरूरी है।

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...

सुश्री मायावती (Mayawati)  ने सिलसिलेवार ट्वीट कर भाजपा (BJP)और सपा (SP)पर निशाना साधा। कहा कि ये पार्टियां चुनाव आने पर सरकारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल करने के साथ ही सभी जरूरी हथकंडे अपनाती है। नगर निकायों में जबरदस्त भ्रष्टाचार है। सड़क,सफाई और नाली समेत विकास का घोर अभाव है वहीं हाउस टैक्स में मनमानी बढ़ोत्तरी कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। इसके निवारण के लिये बसपा (BSP) का आना जरूरी है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम

उन्होंने कहा कि यूपी में मेयर व सभासद, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के लिए हो रहे चुनाव में इन संस्थानों में जबरदस्त भ्रष्टाचार, सड़क, सफाई, नाली सहित विकास का घोर अभाव, हाऊस टैक्स में मनमानी वृद्धि व उनपर भारी ब्याज आदि जंजालों से मुक्ति के लिए बीएसपी (BSP) जैसा सर्वजन हिताय परिवर्तन जरूरी।

बसपा (BSP) सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा (BJP) हो या सपा (SP) सत्ताधारी पार्टियां सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के अलावा साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डे चुनावों में अपनाती हैं, किन्तु प्रबुद्ध व मेहनतकश शहरी जनता द्वारा अपने असली हित, सुख-सुविधा, सफाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश आदि हेतु वोट का प्रभावी इस्तेमाल जरूरी।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि यूपी के लोग अगर अपनी दिन-प्रतिदिन की मुसीबतों, जंजालों, जुल्म-ज्यादती व लगातार दुष्कर होते जीवन व असुरक्षा आदि से मुक्ति चाहते हैं तो उन्हें भाजपा सरकार के लुभावने वादे व कागजी दावों आदि के छलावे से बाहर निकलना होगा, बीएसपी की यह अपील।

Advertisement