Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Chili Momos Recipe: स्ट्रीट फूड खाने के हैं शौक़ीन, तो ऐसे घर में बनाये चिली मोमोज

Chili Momos Recipe: स्ट्रीट फूड खाने के हैं शौक़ीन, तो ऐसे घर में बनाये चिली मोमोज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Chili Momos Recipe: मोमोज सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद आता है. तिब्बत में उत्पन्न होने वाले नरम और स्वादिष्ट व्यंजन ने कई साल पहले भारत में अपनी जगह बनाई है.

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

आप कई तरह के मोमोज (Momos) का आनंद ले सकते हैं.  अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपको बताते हैं कैसे आप बना सकते हैं चिली मोमोज।

चिली मोमोज बनाने के लिए सामग्री

चिली मोमोज बनाने की विधि

सबसे पहले एक बर्तन में मैदा लेकर उसमे तेल और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए उसका आटा गूंथ  लें। अब इस आटे से छोटी-छोटी लोई बना लें। एक कटोरी में प्याज, गाजर, बीन्स, लहसुन, अदरक, गोभी, शिमला मिर्च, मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। अब लोई को बेलकर उसके ऊपर सब्जी डालकर उसे ऊपर से बंद कर दे ताकि वो फटे नहीं।

इसके बाद इसी तरह सारे मोमोज बनाकर रख लें। अब कुकर में थोड़ा सा पानी डालकर गरम कर लें। कुकर के भीतर मोमोज लगे हुए कंटेनर को डालकर 10 मिनट तक ढककर पकाएं। 10 मिनट बाद मोमोस निकालकर उसे थोड़े से तेल में फ्राई कर लें। उसके बाद एक पैन में लहसुन, प्याज और शिमला मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें। अब उसी पैन में मिर्च का पेस्ट, टमाटर की चटनी और सोया सॉस डालकर थोड़ा सा भूनने के बाद उसमे मोमोज डालकर हल्का सा चला लें।

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर
Advertisement