दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में चले बुलडोजर को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। एक के बाद एक विपक्षी दल के नेता इसको लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा हमला बोला है।
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में चले बुलडोजर को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। एक के बाद एक विपक्षी दल के नेता इसको लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मोदी सरकार (Modi government) पर बड़ा हमला बोला है।
चीन ने हमारी सीमा में दो गाँव बसा लिए लेकिन बुलडोज़र तो दूर इनकी हिम्मत नहीं उसके बारे में दो शब्द भी बोल सकें।
बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देख कर ही चलायेंगे या राष्ट्र की एकता,अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे?
अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन/प्रशासन क्या कर रहा था?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2022
पढ़ें :- CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, कहा-अगले 10 वर्षों में देश का सबसे विकसित क्षेत्र जा रहा है बनने
उन्होंने कहा कि चीने ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए लेकिन उस पर बुलडोजर नहीं चल रहा है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘चीन ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए लेकिन बुलडोज़र तो दूर इनकी हिम्मत नहीं उसके बारे में दो शब्द भी बोल सकें। बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देख कर ही चलायेंगे या राष्ट्र की एकता,अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे? अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन/प्रशासन क्या कर रहा था?
बता दें कि, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकल रही शोभायात्रा के दौरान यहां पर हिंसा हुई थी। इसके बाद से कार्रवाई जारी है। हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। वहीं, आज जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। इसके बाद से सियासत भी होने लगी है।