HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. चीन: युवा घर जल्दी जाकर बच्चे पैदा कर सके, चीनी कंपनियों ने खत्म किया Over Time

चीन: युवा घर जल्दी जाकर बच्चे पैदा कर सके, चीनी कंपनियों ने खत्म किया Over Time

China: Young people can go home early and have children, Chinese companies end overtime जनसंख्या का मामला किसी देश के लिए आफत तो किसी देश ​के लिए अरमान साबित हो रहा है। इस समय जनसंख्या नीति पर पूरे विश्व में बहस छिड़ी हुई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

नई दिल्ली: जनसंख्या का मामला किसी देश के लिए आफत तो किसी देश ​के लिए अरमान साबित हो रहा है। इस समय जनसंख्या नीति पर पूरे विश्व में बहस छिड़ी हुई है।जहां भारत में जनसंख्या नीति को ले कर राजनीति में भूचाल आ गया है, वहीं चीन की कई कंपनियों में वहां की सरकार की इजाजत मिलने के बाद ओवरटाइम को खत्म कर दिया गया है। चीन की इन कंपनियों के कर्मचारियों को घर इसलिए जल्दी भेजा जा रहा है, ताकि ये घर जाकर बच्चे पैदा कर सकें।

यह हाल एक या दो कंपनियों का नहीं, बल्कि लगभग सभी चीन की कंपनियां युवाओं को ओवरटाइम करने से रोक रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ये कंपनियां निजी जीवन और प्रोफेशनल लाइफ के बीच ठीक-ठाक बैलेंस बनाने के लिए अपने कर्मचारियों को यह सहूलियत दे रही है। चीन में निजी कंपनियों को इस बात को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि फिलहाल में किसी भी कर्मचारी से ओवरटाइम ना करें, ताकि वे अपने परिवार को समय दे सके और आगे बढ़ा सकें।

भारत में काफी लोकप्रिय रहने वाली टिकटॉक कंपनी के भी कर्मचारियों की ओवरटाइम से छुट्टी हो गई है। शेयरिंग ऐप और टिकटॉक की पैरेंट कंपनी चीनी टेक फॉर्म बाइट डांस ने अपने कर्मचारियों के लिए इस बात की घोषणा कर दी है।

दरअसल ,चीन में पहले कानून के कारण लोग 2 से ज्यादा बच्चे नहीं पैदा कर पा रहे थे। इन्हीं कारणों से चीन में लगातार बुजुर्गों की संख्या बढ़ती चली गई। जब यह खतरे के निशान तक पहुंच गई है तो नए नए नियम लगाकर इसे कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। चीन की निजी कंपनियों में 1 अगस्त से यह नई नीति लागू हो जाएगी।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...