*किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा नंबर से ही टीके लगाए जाएंगे- सीएम*
गोरखपर।कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आईजी राजेश मोदक डी राव मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार सीडीओ इंद्रजीत सिंह एडी हेल्थ डॉ जनार्दन मणि त्रिपाठी सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि आज गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में ड्राई रन चलाया गया जो सफल रहा
उत्तर प्रदेश सरकार ने अब पूरे प्रदेश में ड्राई रन करा ली हैं। इस ड्राई रन में पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों का वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जायजा लिया । यूपी में 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जा सकता है इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज के ट्रायल की समीक्षा करते हुए सीएम योगी दिशा निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश में पहले चरण में 9 लाख हेल्थ वर्कर और दूसरे चरण में 20 लाख फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। हफ्ते में दो दिन टीका लगाया जाएगा। अगर पहला चरण 15 से 20 जनवरी के बीच शुरू हुआ तो दूसरा चरण फरवरी तक पूरा हो जाएगा।
हर वैक्सीन सेंटर में 3 कमरे होंगे। पहला वेटिंग रूम दूसरे कमरे में वैक्सीन लगाई जाएगी और तीसरा कमरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा जहां वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे तक सभी को निगरानी के लिए रोका जाएगा। वैक्सीन सेंटर्स तक टीका पहुंचाने के लिए भी हाईटेक आइस बॉक्स मंगाए गए हैं। भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही वेकनिशन का कार्य किया जायेगा। बफ़र गोदाम पर सीएमओ द्वारा अथराइज व्यक्ति ही गोदाम में प्रवेश कर पायेगा जहाँ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी नोडल अधिकारी नियुक्त किए जायेगे अपने नम्बर की प्रतिझा करे नम्बर से ही टीकाकरण किया जायेगा अफवाहों पर ध्यान न दे।