मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि हम जनता का निर्णय स्वीकार करते हैं। विरोधी दल के नाते हमारी जो जिम्मेदारी है उस पर हम डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (BJP)को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है भाजपा जनता के विश्वास को जिम्मेदारी से निभाएगी।
भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि हम जनता का निर्णय स्वीकार करते हैं। विरोधी दल के नाते हमारी जो जिम्मेदारी है उस पर हम डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (BJP)को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है भाजपा जनता के विश्वास को जिम्मेदारी से निभाएगी। कमलनाथ (Kamal Nath) बोले हम हमारी हार पर चिंतन करेंगे कि आखिर हमसे कहां चूक हो गई और हम जनता का विश्वास क्यों नहीं जीत पाए? हम हमारे जीते और हारे दोनों प्रत्याशियों के साथ चर्चा करेंगे।
राजा साब को शुभकामना : ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर खुशी प्रकट करते हुए जनता का आभार माना। साथ ही दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि राजा साब को धन्यवाद देता हूं। उन्हें दिल से शुभकामना देता हूं। मैं किसी के प्रति मन में दुर्भावना नहीं रखता। जो लोग कद की बात कर रहे थे, उन्हें जनता ने कद दिखा दिया है।