Priyanka Gandhi Oath: केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार सांसद बन गयी हैं। प्रियंका ने गुरुवार को लोकसभा में संविधान प्रति हाथ में लेकर सांसद के रूप में शपथ ली। इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के साथ संसद पहुंचीं। सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं।”
पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी
दरअसल, लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीटों से जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। राहुल के वायनाड सीट छोड़ने के बाद हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। प्रियंका नेहरू परिवार की 16वीं सदस्य हैं जो लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। इस तरह आज से गांधी परिवार की तीन सदस्य यानी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संसद में दिखेंगे। वहीं, प्रियंका के शपथ के मौके पर उनके और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा संसद पहुंचे। नांदेड़ उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेता रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली।