HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Corona Virus Updates: कोरोना की रफ़्तार 70 दिनों बाद सबसे कम, लेकिन मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार

Corona Virus Updates: कोरोना की रफ़्तार 70 दिनों बाद सबसे कम, लेकिन मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार

देस में कोरोना महामारी की रफ़्तार  कम हो रही है। देश में आज 70 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। लगातार पांचवे दिन भी कोरोना के मामले 1 लाख से कम रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की रफ़्तार  कम हो रही है। देश में आज 70 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। लगातार पांचवे दिन भी कोरोना के मामले 1 लाख से कम रहे हैं लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 84,332 नए कोरोना केस आए और 4002 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं 1 लाख 21 हजार 311 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। यानी कि बीते दिन 40,981 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 1 अप्रैल को 81,466 केस दर्ज किए गए थे।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.24 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए है। वैक्सीनेशन ड्र्राइव की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...