HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Covid-19 : कोरोना से रिकवर हो चुके लोग भूलकर भी न करें ये काम, जानें एक्सपर्ट की सलाह

Covid-19 : कोरोना से रिकवर हो चुके लोग भूलकर भी न करें ये काम, जानें एक्सपर्ट की सलाह

Covid-19 : कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आकर कोरोना काल में तमाम लोग अपनी जान गंवा दी। जबकि अधिकांश लोग इससे रिकवर हो गये। रिकवर हो चुके लोगों को स्वास्थ्य संबंधी तमाम समस्याओं से अब तक जूझना पड़ रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Covid-19 : कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आकर कोरोना काल में तमाम लोग अपनी जान गंवा दी। जबकि अधिकांश लोग इससे रिकवर हो गये। रिकवर हो चुके लोगों को स्वास्थ्य संबंधी तमाम समस्याओं से अब तक जूझना पड़ रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं।

पढ़ें :- 16 January ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

लगभग दो वर्ष तक पूरा भारत कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में रहा था। इस दौरान लाखों लोग इससे संक्रमित हुए थे। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पीलीभीत में कोरोना की पहली लहर से लेकर अभी तक कुल 14,010 लोग संक्रमण की चपेट में आए। इनमें से 210 लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई थी। वहीं, अधिकांश लोग इससे रिकवर होकर ठीक हो गये थे।

पीलीभीत जिला अस्पताल (Pilibhit District Hospital)  की ओपीडी के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां सांस व हृदय रोग संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों में अधिकांश संख्या ऐसे लोगों की है जो कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित हुए थे। तब से अब तक इन लोगों का नियमित रूप से इलाज चल रहा है, लेकिन फिर भी यह कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।

व्यायाम के साथ दवाई भी जरूरी

पीलीभीत जिला अस्पताल (Pilibhit District Hospital) के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर रमाकांत सागर ने बताया कि जिला अस्पताल में तमाम ऐसे लोगों का इलाज चल रहा है। जो कभी कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की चपेट में आए थे। उन्हें अभी तक फेफड़ों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ऐसे लोगों को दवाई के साथ अपनी दिनचर्या में एक्सरसाइज (व्यायाम) भी शामिल करनी चाहिए। इन समस्याओं से जूझ रहे लोगों को धूम्रपान, शराब का सेवन, रोड साइड स्ट्रीट फूड खाने आदि से बचना चाहिए।

पढ़ें :- विधायक ही नहीं यूपी सरकार के मंत्री ने भी की थी मुकेश श्रीवास्तव और उससे जुड़े लोगों के भ्रष्टाचार की शिकायत, आखिर कब कसेगा शिकंजा?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...