HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Cricket News: उमरान मलिक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने दी ये सलाह, कहा-टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं बेहतरीन प्रदर्शन

Cricket News: उमरान मलिक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने दी ये सलाह, कहा-टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं बेहतरीन प्रदर्शन

आईपीएल में तेज गेंदबाजी के दौरान वो प्रसिद्ध हुए थे। इसके बाद भारतीय टीम में उनको मौका दिया गया था। हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई तीनों वनडे मैच में उन्हें मौका नहीं मिला था। ब्रेट ली ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा कि, उमरान मलिक एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। वह एक स्पेशल टैलेंट हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cricket News:  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उमरान (Umran Malik) को और ज्यादा मौका देने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के मैनेजमेंट से अपील की है। दरअसल, उमरान मलिक अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनमें 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की छमता है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

आईपीएल में तेज गेंदबाजी के दौरान वो प्रसिद्ध हुए थे। इसके बाद भारतीय टीम में उनको मौका दिया गया था। हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई तीनों वनडे मैच में उन्हें मौका नहीं मिला था। ब्रेट ली (Brett Lee) ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा कि, उमरान मलिक (Umran Malik) एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। वह एक स्पेशल टैलेंट हैं। उन्होंने कहा कि अर उनके वर्कलोड का ठीक से ध्यान रखा जाए तो वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि उमरान (Umran Malik) खेल के तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं। हमें उन्हें सही ढंग से मैनेज करना चाहिए।

उमरान (Umran Malik) को सही ढंग से मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाए। उन्हें जितना संभव हो उतने अंतरराष्ट्रीय मैच दिए जाएं। उन्हें हर दूसरे मैच में आराम न दिया जाए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि, बस उमरान को अधिक जिम न जाने दें और वह भारी वजन न उठाएं। जिम में भी उमरान (Umran Malik) को मसल मास पर काम करना चाहिए जो कि उनके लिए जरूरी है और साथ ही स्प्रिंटिंग और कोर स्ट्रेंथनिंग पर भी ध्यान देना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...