चेन्नई। पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुना से पहले सरकार अल्पमत में दिख रही है। वहीं, राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के विधायक ए जॉन कुमार ने मंगलवार और हेल्थ मिनिस्टर एम कृष्ण राव ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
बता दें कि, राज्य में अप्रैल-मई महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं, पिछले एक महीने में कांग्रेस के चार विधायकों ने पार्टी छोड़ी है। इस तरीके से राज्य सरकार अल्पमत में आ गई और राज्य में कांग्रेस की संख्या महज दस रह गई है। इससे पहले जनवरी महीने में दो विधायक- नामाशिवयम और ई थिपैदन ने इस्तीफा दे दिया था और दिल्ली जाकर बीजेपी में शामिल हो गए थे।
एक और कांग्रेस के विधायक एन धनावेलु को पिछले साल जुलाई महीने में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से बाहर कर दिया गया था। गौरतलब है कि 30 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 सीटों पर चुनाव जीता था।
कांग्रेस सरकार को डीएमके के तीन और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है। पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी की ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस के पास सात सीटें हैं, जबकि एआईएडीएमके को चार सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी के तीन विधायक हैं।