Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cyclone Biporjoy : बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए 67 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

Cyclone Biporjoy : बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए 67 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

By Abhimanyu 
Updated Date

अहमदाबाद। अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Cyclone Biporjoy) अब विकराल रूप ले चुका है और भारत के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसका असर अब दिखना शुरू भी हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के 15 जून को गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। वहीं, चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

पढ़ें :- नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है...महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी

बिपरजॉय के पहुंचने के मिले संकेत

चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) से गुजरात में ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं। गुजरात के तटीय इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है और मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गयी है। इसी बीच चक्रवात गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं।  चक्रवाती तूफान के कारण तटीय इलाकों गुजरात के जाम नगर और महाराष्ट्र के मुंबई में हाई टाइड आ रहे हैं।

इसके अलावा मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश हुई है और 55 किमी./घंटे रफ्तार से तेज हवाएं चलनी भी शुरू हो गयी है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के तटों पर भी तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं के कारण पेड़ों, बिजली तारों व फोन लाइन के टूटने की आशंका है। वहीं, रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

ये ट्रेनें हुई हैं रद्द, देखें लिस्ट- 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: ​इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर बरसे अमित शाह, कह दी ये बड़ी बातें

Advertisement