भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने साल के पहले चक्रवात (Cyclone) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
Cyclone “Moka” IMD Alert : भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने साल के पहले चक्रवात (Cyclone) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इस खतरनाक चक्रवात का नाम ‘मोका’ (Mocha) है। जिसको देखते हुए बंगाल की खाड़ी के इर्द-गिर्द मछुआरे और लोगों के ना जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।
आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 6 मई को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवा का क्षेत्र विकसित हो सकता है। 7 मई के उस के और करीब आने की संभावना जताई गई है। 9 मई तक इसके चक्रवाती तूफान में बदलने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके कारण पूरे देश भर के राज्यों में बारिश आंधी और तूफान देखने को मिल रहे। इसके अलावा ओलावृष्टि भी देखी जा रही है जबकि पर्वतीय राज्यों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल, उत्तराखंड, लेह लद्दाख, जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद में भी मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा रही है।