HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dance Deewane 4 Show Winner: डांस-दीवाने की ट्रॉफी पर नितिन-गौरव ने लिख अपना नाम, एक्ट्रेस से कही बार मिल चुका शगुन

Dance Deewane 4 Show Winner: डांस-दीवाने की ट्रॉफी पर नितिन-गौरव ने लिख अपना नाम, एक्ट्रेस से कही बार मिल चुका शगुन

'डांस दीवाने 4' ने शनिवार को अपना विनर घोषित किया। इस कड़ी में निति और गौरव ने रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की। कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला ये डांस रियलिटी शो माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) जज करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी और 20 लाख रुपये नकद घर ले गए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dance Deewane 4 Show Winner: ‘डांस दीवाने 4’ ने शनिवार को अपना विनर घोषित किया। इस कड़ी में निति और गौरव ने रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की। कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला ये डांस रियलिटी शो माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) जज करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी और 20 लाख रुपये नकद घर ले गए।

पढ़ें :- Sunil Shetty के साथ Urmila और Madhuri Dixit ने लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें, भले ही नितिन (बैंगलोर) और गौरव (दिल्ली) देश के अलग-अलग कोनों से हैं, लेकिन डांस के प्रति उनके शेयर जुनून ने उन्हें एक शानदार जोड़ी बनाया। शो की जज माधुरी दीक्षित ने कई बार उन्हें शगुन के तौर पर 101 रुपये भी दिये। इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने भी दोनों को अपना सपोर्ट दिया था।

विनर्स के बारे में बात करते हुए माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) ने एक बयान में कहा कि ट्रॉफी और दर्शकों का दिल जीतने के लिए नितिन और गौरव को बधाई! उनके कई परफॉर्मेंसेस शानदार रहे और मुझे यकीन है कि उनका ये टैलेंट दुनिया को हैरान करता रहेगा। उनकी यात्रा ने उस कला का जश्न मनाया जो मेरे दिल के बहुत करीब है। उन्हें कलाकार के रूप में आगे बढ़ते देखना सुखद रहा है। जैसे ही वे इस सीज़न की ट्रॉफी उठाएंगे, मुझे भरोसा है कि वे अपने कदमों से पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे।


ग्रैंड फिनाले में ‘धक धक’ गर्ल ने ‘खोया है’ पर डांस किया, जबकि सुनील शेट्टी ने ‘संदेसे आते हैं’ पर परफॉर्म किया। कार्तिक आर्यन भी इस जश्न में शामिल हुए और उन्होंने स्टेज पर अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का प्रमोशन किया। फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर किया है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। ये 14 जून, 2024 को रिलीज के लिए तैयार है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...