Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Dark Neck: धूप और पसीने की वजह से गर्दन पड़ गई है एकदम काली, तो ट्राई करें ये चीजें, तुरंत दिखेगा फर्क

Dark Neck: धूप और पसीने की वजह से गर्दन पड़ गई है एकदम काली, तो ट्राई करें ये चीजें, तुरंत दिखेगा फर्क

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मी और पसीने की वजह के गर्दन के आस पास का एरिया काला हो जाता है। आज हम आपको घर में मौजूद कुछ चीजों से ऐसी चीज बनाना बताने जा रहे है जिसे लगाने से गर्दन और गर्दन के आस पास का एरिया के कालेपन से छुटकारा मिल सकता है।

पढ़ें :- अगर चेहरे पर जरा भी सूट नहीं करता Nude shade lipstick तो इस हैक को करें फॉलो, दिखेगा परफेक्ट लिप कलर

काली गर्दन को साफ करने के लिए नींबू और बेसन का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच नींबू का रस, हल्दी और गुलाबजल को मिक्स करके गर्दन या जहां कालापन लग रहा हो वहां लगा लें। दस से पंद्रह मिनट लगा रहने दें। जब सूख जाए तो इसे हल्के हाथो से मसाज करते हुए धो लें।

इसके अलावा नींबू और शहद से भी गर्दन का कालापन साफ होता है। इसके लिए एक चम्मच शहद में दो चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। इसे गर्दन व आस पास लगा लें। दस से पंद्रह मिनट के बाद इसे हल्के हाथो से रगड़ कर साफ कर लें।

इसके अलावा हल्दी औऱ कच्चे दूध की मदद से भी गर्दन के कालेपन से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी को मिक्स करके गर्दन पर लगा लें। दस से पंद्रह मिनट के बाद मसाज करके धो लें।

पढ़ें :- Pumpkin face pack: दाग धब्बे और मुहांसो से हैं परेशान, तो चेहरे पर अप्लाई कद्दू का फेसपैक
Advertisement