Deadly attack on Ex-Underworld don Muthappa Rai’s Son: पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी रॉय पर कल देर रात जानलेवा हमला हुआ। यह हमला कर्नाटक के रामनगर जिले में घात लगाए बैठे बदमाशों ने किया। रिकी रॉय कार से अपने घर बिदादी से बेंगलुरु जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग की। जिसमें गोली ड्राइविंग सीट को भेदती हुई निकल गई। इस हमले में ड्राइवर और राय दोनों घायल हो गए।
पढ़ें :- भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त
जानकारी के अनुसार, दिवंगत अंडरवर्ल्ड डॉन एन मुथप्पा राय के बेटे रिकी दो दिन पहले ही विदेश से लौटे थे। वो ज्यादातर वक्त विदेश में ही रहते हैं। शुक्रवार देर रात 1 से 1.30 बजे के बीच जब वह अपने घर बिदादी से कार में सवार को बेंगलुरु के लिए निकले तो एक कम्पाउंड वॉल के पीछे घात लगाकर बैठे हमलावरों ने रिकी की कार को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली पीछे की सीट पर बैठे रिकी को लगी। रिकी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिकी रॉय का फिलहाल बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।ड्राइवर और रिकी राय की नाक व हाथ में चोट लग गई।
पुलिस के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की और एक गोली वाहन में लगी। वह अपने गनमैन के साथ पीछे की सीट पर बैठे थे तभी गोली ड्राइवर की सीट को भेदती हुई निकल गई। इस हमले में ड्राइवर और राय दोनों घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। FSL की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुराग इक्कठा किये हैं। स्पेशल टीम बनाकर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। हमले के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।