HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Corona Updates: दिल्ली में मिले कोरोना के 24,383 नए केस, 34 मरीजों की गई जान

Delhi Corona Updates: दिल्ली में मिले कोरोना के 24,383 नए केस, 34 मरीजों की गई जान

Delhi Corona Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। वहीं, अब दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 30 फीसदी के पार पहुंच गई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi Corona Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। वहीं, अब दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 30 फीसदी के पार पहुंच गई है।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या में भी कमी आई है लेकिन यह कमी जांच में गिरावट आने की वजह से है। गुरुवार और शुक्रवार की तुलना करें तो करीब 19 हजार सैंपल की जांच में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24,383 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 34 मरीजों की जान गई है।

साथ ही कोरोना संक्रमित 26,236 मरीजों को छुट्टी दी गई। इससे पहले 13 जनवरी को 98,832 सैंपल की जांच हुई थी और उसमें 29.21 फीसदी यानी 28,867 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इस आधार पर देखें तो पिछले एक दिन में जांच कम होने की वजह से नए मरीजों की संख्या भी कम सामने आई है।

 

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...