Delhi Corona Virus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं। जनवरी के पहले छह दिन की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के कारण 20 लोगों की जान चली गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो इनमें से आठ लोगों की जान पांच जनवरी को गई।
Delhi Corona Virus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं। जनवरी के पहले छह दिन की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के कारण 20 लोगों की जान चली गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो इनमें से आठ लोगों की जान पांच जनवरी को गई।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1, 2 और 3 जनवरी को एक-एक संक्रमित की मौत हुई। चार जनवरी को तीन, 5 जनवरी को आठ और 6 जनवरी को छह रोगियों ने दम तोड़ा। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि ओमिक्रॉन से किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, दिल्ली में मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, लेकिन राजधानी में अभी लॉकडाउन लागू किए जाने जैसी स्थिति नहीं है। बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामले के कारण नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही सख्ती भी बरती जा रही है।