HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

दिल्ली: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में गैंगस्टर अंकित गुर्जर (gangster ankit gurjar) की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि, गैंगेस्टर (gangster) की तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन में हत्या हुई है। वहीं, जेल के अंदर हुई हत्या को लेकर जेल प्रशासन (Jail administration) पर सवाल उठने लगे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में गैंगस्टर अंकित गुर्जर (gangster ankit gurjar) की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि, गैंगेस्टर (gangster) की तिहाड़ जेल की बैरक नंबर तीन में हत्या हुई है। वहीं, जेल के अंदर हुई हत्या को लेकर जेल प्रशासन (Jail administration) पर सवाल उठने लगे हैं।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

उधर परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि कैदियों के बीच हुए विवाद के बाद अंकित गुर्जर (ankit gurjar) की हत्या की गयी है। बताया जा रहा है कि अंकित के आधा दर्जन से ज्यादा हत्याओं में शामिल था।

गैंगस्टर अंकित गुर्जर के परिजनों का आरोप है कि कल जेल अधिकारी मीणा ने अंकित के पास से मोबइल बरामद किया था। इस दौरान अंकित से उसकी हाथपाई हुई थी।

इसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई की थी, जिसमें अंकित की जान गयी है। बता दें कि, अंकित के खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण समेत अन्य मामालों के करीब दो दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज थी। स्पेशल सेल की टीम ने 2020 में अंकित गुर्जर को गिरफ्तार किया था।

 

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...