HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कोविड नियमों की अनदेखी पर दिल्ली के गफ्फार और नाईवाला बाजार दो दिन के लिए बंद

कोविड नियमों की अनदेखी पर दिल्ली के गफ्फार और नाईवाला बाजार दो दिन के लिए बंद

कोरोना की दूसरी लहर कम होते ही लोगों की लापरवाही भी शुरू हो गयी। लोग कोविड नियमों की अनदेखी कर बाजारों में पहुंच रहे हैं, जिसके कारण भारी भीड़ के साथ ही कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं, इसको देखते हुए दिल्ली के दो और बाजारों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर कम होते ही लोगों की लापरवाही भी शुरू हो गयी। लोग कोविड नियमों की अनदेखी कर बाजारों में पहुंच रहे हैं, जिसके कारण भारी भीड़ के साथ ही कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं, इसको देखते हुए दिल्ली के दो और बाजारों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर

दिल्ली का गफ्फार बाजार और नाईवाला बाजार शुक्रवार रात 10.00 बजे से 11 जुलाई रात 10.00 बजे तक बंद रहेगा। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले बाजार पर स्थानीय प्रशासन की कड़ी निगाहें हैं। लक्ष्मी नगर बाजार को बंद करने के बाद अब लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट को भी बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

अगले आदेश तक लाजपत नगर बाजार बंद कर दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से जिन बाजारों में कोविड दिशा-निर्देश का उल्लंघन हो रहा है उसे बंद कराने को कहा गया है। इस दिशा-निर्देश के बाद उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की तरफ से निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण में लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होते देखा गया।

 

पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- संविधान सभी को देता है बराबरी का हक़ और BJP-RSS को भारत के संविधान से इतनी नफ़रत क्यों?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...