नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलें एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 31 मार्च तक के लिए अतंरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगे बैन को बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी खुद डीजीसीए ने दी है।
— DGCA (@DGCAIndia) February 26, 2021
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को इससे पहले बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था। मगर अब फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से इसे फिर से आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। मालूम हो, पिछले साल 23 मार्च से कोविड-19 महामारी की वजह से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन निलंबित है।
ऐसे में कोरोना केबढ़ते मामलों को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का कहना है कि भारत से आौर भारत के लिये आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाएं 31 मार्च, 2021 तक निलंबित रहेंगी। हालांकि, इस दौरान चुनिंदा मार्गों के लिए ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इजाजत दी जा सकती है। बता दें कि मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर ये पाबंदी लागू नहीं होती है।