HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बढ़ाई रोक, 31 मार्च तक नहीं शुरू होगी सेवा

DGCA ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बढ़ाई रोक, 31 मार्च तक नहीं शुरू होगी सेवा

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलें एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 के नए मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 31 मार्च तक के लिए अतंरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगे बैन को बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी खुद डीजीसीए ने दी है।

पढ़ें :- Cristiano Ronaldo Mr Beast YouTube Video : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और Mr Beast का इंटरनेट पर धमाल, लाइक-शेयर के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को इससे पहले बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था। मगर अब फिर से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से इसे फिर से आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। मालूम हो, पिछले साल 23 मार्च से कोविड-19 महामारी की वजह से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन निलंबित है।

पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस

ऐसे में कोरोना केबढ़ते मामलों को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का कहना है कि भारत से आौर भारत के लिये आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाएं 31 मार्च, 2021 तक निलंबित रहेंगी। हालांकि, इस दौरान चुनिंदा मार्गों के लिए ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इजाजत दी जा सकती है। बता दें कि मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर ये पाबंदी लागू नहीं होती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...