Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. शाम के ब्रेकफास्ट में बनाए ढोकला, जाने पूरी रेसिपी

शाम के ब्रेकफास्ट में बनाए ढोकला, जाने पूरी रेसिपी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अगर आप अपने घर पर पूछ रहे थे बेस्ट ट्राई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही लाभकारी होगा आज हम आपको बताएंगे कि शाम के ब्रेकफास्ट के दौरान आप किस तरह से बनाए ढोकला।

पढ़ें :- एकदम अलग तरह से बनाएं लौकी की सब्जी, खाकर लोग करेंगे आपकी खूब तारीफ

Tandoori Dhokla Recipe Ingredients in Hindi

2 कप बेसन

2 कप दही

2 टी स्पून नींबू रस

पढ़ें :- Onion Bonda Recipe: सुबह या फिर शाम की चाय के साथ आनंद ले साउथ इंडियन स्ट्रीट फूड प्याज बोंडा रेसिपी

1 टी स्पून चीनी

1 टी स्पून चाट मसाला

1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा

1 टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च

नमक (स्वादानुसार)

पढ़ें :- Kitchen Hacks: कुकर में दाल बनाते समय बाहर बहने लगती है या नहीं लगती सीटी, तो ये टिप्स करें फॉलो

तेल (जरुरतानुसार)

Tandoori Dhokla Recipe in Hindi

सबसे पहले  दही और बेसन डाल दें। इसके बाद नींबू का रस, चीनी और नमक स्वादानुसार डाल दें। इसको सभी को अच्छी तरह से मिक्स करते हुए फेंटें। इसके बाद सोडा भी मिला दें। इसको अब धीमी आंच पर पका लें।आप चाहें तो ढोकला मेकर में भी इसे पका सकते हैं।

Advertisement